टीकाकरण वाले गांवों में प्रभात फेरी निकालकर जनजागरूकता लायी जाए-डीएम
बस्ती। सघन मिशन इन्द्रधनुष जिले के 07 ब्लाको में 02 दिसम्बर 19 से संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की तैयारियों की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर सभी विभागीय अधिकारी अभियान को संचालित करें, ताकि टीकाकरण से कोई बच्चा न छूटे। उन्होने बताया कि जिले के बनकटी, मरवटिया, सॉउघाट, कुदरहॉ, विक्रमजोत, गौर एवं सल्टौआ में सघन टीकाकरण अभियान संचालित होगा। उन्होने कहा कि इन सात ब्लाक में दो वर्ष के 5771 बच्चे चिन्हित किए गये है। उन्होने निर्देश दिया कि टीकाकरण वाले सभी गॉव में बच्चों की प्रभात फेरी रैली का आयोजन करके जनजागरूता लायी जायेगी।
उन्होने निर्देश दिया कि हेड आन सर्वे में सुनिश्चित करें कि ईट-भट्ठो, धुमन्तू एंव संवेदनशील परिवेश में रह रहे परिवार के बच्चों को विशेष रूप से लिस्ट तैयार करके टीकाकरण करे। उन्होने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान प्रतिदिन सायंकाल ब्लाक एंव जनपद स्तर पर फीडबैक मीटिंग अवश्य आयोजित करें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट आनलाइन भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज करे। अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग, आगनबाड़ी, अल्पसंख्यक, समाजकल्याण, पंचायतीराज, शिक्षा, सूचना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से अभियान संचालित करें ताकि कोई बच्चा छूटने न पाये। नोडल अधिकारी, डिप्टी सीएमओं डॉ0 फखरेयार हुसेन ने बताया कि अभियान के लिए 1117 सत्र संचालित होंगे। कुल 206 बैक्सीनेटर तथा 1167 आशा, 1203 आगनबाड़ी तथा 80 पर्यवेक्षक तैनात किए गये है। 07 जिला स्तरीय अधिकारियों को भी मानीटरिंग के लिए तैनात किए गये है। इस अभियान में रेडक्रास सोसायटी, यूएनडीपी, यूनीसेफ एंव विश्व स्वास्थ्य संगठन का सहयोग भी लिया जा रहा है। बैठक में सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, सीएमओ डॉ0 एके गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, डॉ0 सीके वर्मा, डॉ0 सीएल कन्नौजिया, डॉ0 डी गोस्वामी, रमन मिश्र, आलोक कुमार राय, मिथलेश, डॉ0 बृजभूषण मौर्या, रामनगीना यादव, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल