रोजगार मेले का आयोजन 29 को

बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के द्वारा आगामी 29 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से सेवायोजन कार्यालय परिसर कटरा मूडघाट रोड बस्ती में एक दिवसीय आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।  इस रोजगार मेले में 1.वोन इण्डिया प्रा0लि0, न्यू यनिकार्न हेल्थ शाल्यूशन, एक्वा हेल्थ केयर पटना एवं शिवशक्ति बायोटेक आदि 04 कम्पनियॉ लगभग 719 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है। कम्पनी द्वारा मशीन आपरेटर, टेलीकालर एकाउण्टेण्ट मैनेजर सेल्स ट्रेनीज आदि पदों के लिए चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। वेतन सीमा रू0 7500 से रू0 12000 तक निर्धारित होगा। अभ्यर्थियों की आय 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल से स्नातक इत्यादि होनी चाहिए।
आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के बेव पोर्टल www. sewayojan.up.nic.in के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लागिन करके नियोजको व उनके यहॉ उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आनलाइन आवेदन कर सकते है।  अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो, बायोडाटा लाना होगा। अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजना टीडी वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।  


और नया पुराने