सदर विधायक ने छात्रों में बांटे स्वेटर

बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के माडल कम्पोजिट विद्यालय परसा जागीर के 365 छात्र-छात्राओं में ठंड से बचाव के लिये स्वेटर का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिये प्रभावी कदम उठा रही है। शिक्षकों से आग्रह किया कि छात्रों को शीघ्र स्वेटर वितरित करा दें जिससे गरीब परिवारों के छात्र ठंड से बच सके। छात्रों को जब स्वेटर मिला तो उनके चेहरे खिल गए ।
शिक्षक डा. शिव प्रसाद ने  कहा कि विधायक  दयाराम चौधरी का विद्यालय की प्रगति में विशेष योगदान रहा है। भवन मरम्मत और सौन्दर्यीकरण के लिये जो धन उनके सहयोग से प्राप्त हुआ है उस पर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जायेगा। प्रधानाचार्य उर्मिला मिश्र ने अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, महेन्द्र पटेल, लालचंद  चौधरी, राजन पाण्डेय, शिक्षक अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, मुनिराम वर्मा, अखतरून्निशां, आंचल पाल, अवन्तिका के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।



 


 


और नया पुराने