सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

 प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है- डॉ उदय प्रताप 


संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी एकेडमी में सामान्यज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और दीमागी मशक्कत कर प्रश्नों के जवाब देकर प्रतिभा को उजागर किया। प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागी खासा उत्साहित नजर आए। सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में एकेडमी के 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये। साथ ही सफल विद्यार्थियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद निदेशक डॉ उदय प्रताप ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है। शिक्षा का मकसद विद्यार्थी के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है। प्रबंध निर्देशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा का मकसद बच्चे के चारित्रिक,मानसिक विकास भी है बच्चे के अंदर जो प्रतिभा है उसे निखारकर समाज का एक जागरूक नागरिक बनाना हमारा मिशन है बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने के लिये हमारी संस्था समय समय पर इस तरह का आयोजन करती है।



और नया पुराने