पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष अनाप-शनाप टिप्पणी कर रहा है- मनमोहन श्रीवास्तव 'काजू'

साँची वाणी संवाददाता


बस्ती।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी की लोकप्रियता से विपक्ष बिल्कुल घबरा गया है इसीलिए उनके हर क्रियाकलापों पर अनाप-शनाप टिप्पणी करता रहता है हाल ही में उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा खाने पर  प्रधानमंत्री पर कई विपक्ष के नेताओं ने टिप्पणी की जबकि वह भूल गए कि प्रधानमंत्री जी पहले ही लिट्टी चोखा और  बिहार ,उत्तर प्रदेश के लोगों की प्रशंसा कर चुके हैं, और वे खुद ऐसे लोकसभा क्षेत्र के हैं, जहां इस व्यंजन को लोकप्रियता से खाया जाता है । यह अलग बात है कि उनके इस खाने से विपक्ष के कई नेताओं की नींद उड़ गई। आज देश विकास की तरफ आगे बढ़ रहा है चाहे वह 370 खत्म करने को लेकर हो चाहे, नागरिक संशोधन अधिनियम या फिर राम मंदिर का मुद्दा सरकार के सभी फैसले को जनता का समर्थन भरपूर मिल रहा है विदेशों में भारत की साख पहले से बढ़ी है।इससे विपक्ष पूरी तरह घबरा गया है देश का युवा मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी जी के शासनकाल में अपराध ,भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है। यह सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने प्रधानमंत्री के ऊपर विपक्ष द्वारा कहीं जा रही अनाप-शनाप बातों की निंदा की है।



मनमोहन श्रीवास्तव 'काजू'


वरिष्ठ भाजपा नेता


और नया पुराने