उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम को 6 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की

बस्ती। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल  अध्यक्ष आनन्द राजपाल एवं उद्योग मंच अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उद्यमियों और व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को 6 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण कराने की मांग किया।
महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल, नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने  जिलाधिकारी को बताया कि  औद्योगिक क्षेत्र में साफ सफाई न होने, नालियों को चोक हो जाने, सड़कों की दयनीय स्थिति, प्रकाश व्यवस्था आदि के खराब होने के कारण उद्यमियों को माल उतारने और भेजने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य ने डीएम को बताया कि सुरक्षा का भी कोई विशेष प्रबन्ध नही है और पुलिस गश्त न होने के कारण आये दिन सामानों की चोरी होती रहती है। इस क्षेत्र में चौतरफा गंदगी का अम्बार है और सौन्दर्यीकरण के नाम पर कोई कार्य नहीं कराया गया। उद्योग मंच अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, महामंत्री अभिषेक जायसवाल ने बताया  कि जिलाधिकारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लिया और प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि अति शीघ्र समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा, आवश्यकता पड़ी तो वे स्वंय औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक काम्पलेक्स का औचक निरीक्षण करेंगे।



और नया पुराने