बस्ती । बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक सोमवार को मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में सुर्तीहट्टा स्थित विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में संरक्षक श्यामलाल पंसारी, नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू के मध्य उपजे विवाद का सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की मौजूदगी में पटाक्षेप कराया गया। मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कभी-कभी मतभेद हो जाते हैं किन्तु मन भेद नहीं होना चाहिये। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति नहीं होने पायेगी, व्यापारी एक हैं और एक रहेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल, महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल, राजीव अग्रवाल, अवधेश कुमार, जलालुद्दीन, अदालत प्रसाद, भागवत प्रसाद, राम प्रकाश बरनवाल, अनिल कुमार कसौधन, अर्जुन गुप्ता, नगेन्द्र सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी, डा. अश्विनी कुमार, दिनेश दूबे, सुनील कुमार, ओम ग्लास, अवधेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार श्रीवास्तव, देवाशीष कुमार, देवेश कुमार श्रीवास्तव, आदित्य बरनवाल के साथ ही बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल