संतकबीरनगर। होली पर्व के मद्देनजर मेंहदावल थाने की पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है। एरिया के महत्वपूर्ण स्थानों पर बाइक मार्च निकाल मेंहदावल पुलिस ने जहां लोगों को शांति सुरक्षा का भरोसा दिलाया वहीं अराजकतत्वों को ये सन्देश दिया कि इस होली में उपद्रव मचाने वालों की खैर नही। एसपी ब्रजेश सिंह के निर्देश पर मेंहदावल पुलिस ने *एसओ करुणाकर पाण्डेय* की अगुआई में थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में बाइक मार्च निकालकर सभी लोगों से शांति और भाईचारे की अपील की।
होली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी तेज की, एसओ करुणाकर पाण्डेय की अगुआई में बाइक मार्च
bySarvesh kumar Srivastav
-
0