जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर।थाना कोतवाली खलीलाबाद पर नीलमणि सिंहानिया पुत्र उमेश सिंहानिया द्वारा सूचना दी गई कि रेलवे स्टेशन खलीलाबाद से रिफाइन्ड लदी ट्रक संख्या UP 58 T 3747 को कुछ लोगो द्वारा मिलकर धोखाधड़ी करते हुए गायब कर दिया गया है इस सूचना पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 125/20 धारा 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा स्वाट टीम, सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद को निर्देशित किया गया था।
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद आनन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे दिनॉक 05.03.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद अजय कुमार सिंह व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 दीपक कुमार दूबे के नेतृत्व मे गठित संयुक्त टीम द्वारा रात्रि 01.15 बजे थाना महुली क्षेत्र के अन्तर्गत मझगावा से 02 अभियुक्त – 1 – शिवम चौरसिया 2 – मेघू उर्फ दुर्गेश्वर निषाद को शिवम चौरसिया के दुकान / गोदाम से चोरी के 249 रिफाइन्ड आयल के टिन के साथ गिरफ्तार किया गया व उनकी निशानदेही पर थाना महुली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्री से एक अभियुक्त लक्ष्मी यादव को उसके घर से चोरी के 162 रिफाइन्ड आयल के टिन के साथ तथा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत मोहनबयारा से एक अभियुक्त शिव कुमार चौरसिया को उसके घर से चोरी के 386 रिफाइन्ड आयल के टिन के साथ गिरफ्तार किया गया । इन अभियुक्तो के विरुद्ध मु0अ0सं0 125/20 धारा 406/379/411/413 भादवि पंजीकृत हुआ है ।
अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो अभियुक्त शिवम द्वारा बताया गया कि मेरे गाव मे ही मेरी एक नमकीन की फैक्ट्री है जिसमे रिफाइन्ड से नमकीन बनायी जाती है इसी लालच मे आकर मेरे और मेरे साथी शिवकुमार तथा लक्ष्मी द्वारा ट्रक चालक से मिलकर रेलवे स्टेशन मालगोदाम खलीलाबाद पर लदे हुए ट्रक को बाहर लाकर खलीलाबाद से गोरखपुर के लिए चल दिये आगे बनकटवा से होते हुए पहले अपने घर के गोदाम पर 249 टिन रिफाइन्ड आयल उतार कर छिपा दिये उसके बाद मोहनबयारा पहुचे जहॉ शिव कुमार चौरसिया के घर 386 टिन रिफाइन्ड आयल उतारकर छिपा दिया गय़ा, उसके बाद ग्राम कर्री मे लक्ष्मी यादव के घर 162 टिन रिफाइन्ड आयल उतार कर छिपा दिया गया, बाकी के बचे रिफाइन्ड को ट्रक चालक अपने साथ लेकर चला गया । इस बरामदगी से जनपदीय पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 10000 रुपये से पुरस्कृत किया गया है
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल