(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। नगरपालिका परिषद खलीलाबाद अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के सुनहरे मौके पर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्वयं के निजी प्लॉट पर पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा की हमारी जिंदगी पेड़,पौधों के बिना अधूरा है,आज वृक्ष है तो हम सब है।
चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि आज लोग भागमभाग की दुनिया मे प्रकृति को भुला बैठे है,लोग अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए आज जंगलो को काट रहे है जिसके कारण हमें कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, चेयरमैन ने कहा है कि हम सबको भविष्य के बारे में सोचते हुए जितना हो सके पेड़,पौधा लगाते रहना चाहिए। इसके साथ ही साथ चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि महामारी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए युवा वर्ग आज के दिन सोशल डिस्टेंस की पालन कर ज्यादे से ज्यादे वृक्षारोपण करे ताकि इस धरा को प्रदूषण से मुक्त बनाया जा सके।सत्यमेवजयते लाइव के जरिये सभी को सन्देश देते हुए चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि यदि अभी हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत नही हुए तो आने वाली पीढ़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पौधा जीवन के लिए संजीवनी है। पौधा के बिना स्वच्छ वातावरण की कल्पना नहीं की जा सकती। साथ ही बर्षा के लिए भी पौधा जरूरी है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल