15 तारीख से अतिरिक्‍त चावल व चना का वितरण कराया जायेगा- जिला पूर्ति अधिकारी

बस्‍ती। शासन द्वारा माह-मई में 01 मई से नियमित खाद्यान्‍न का वितरण कराया जा चुका है। अब माह की 15 तारीख से प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत आवंटित अतिरिक्‍त चावल व चना का वितरण कराया जायेगा, जो माह की 25 तारीख तक होगा। इसके अलावा माह की 15 तारीख से होने वाले वितरण में अन्‍त्‍योदय व पात्र गृहस्‍थी योजना के समस्‍त कार्डधारकों में पूर्व माह की भांति ही प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का नि:शुल्‍क वितरण कराया जायेगा। इसी के साथ ही अन्‍त्‍योदय व पात्र गृहस्‍थी योजना के समस्‍त कार्डधारकों में 01 किग्रा0 प्रति कार्ड की दर से अतिरिक्‍त चना का भी नि:शुल्‍क वितरण कराया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि नि:शुल्‍क चावल का वितरण अन्‍त्‍योदय व पात्र गृहस्‍थी सभी कार्डधारकों में प्रति यूनिट की दर से 05 किग्रा0 तथा अतिरिक्‍त चना का नि:शुल्‍क वितरण अन्‍त्‍योदय व पात्र गृहस्‍थी सभी कार्डधारकों में प्रति कार्ड 01 किग्रा0 की दर से किया जाना है। यह पूर्णतया नि:शुल्‍क है, किसी भी कार्डधारक से इसका किसी प्रकार का शुल्‍क नहीं लिया जायेगा। अनियमितता पाये जाने पर सम्‍बंधित के विरूद्ध आवश्‍यक कार्यवाही की जायेगी। रमन मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी बस्‍ती


और नया पुराने