बस्ती। आज 6 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जिससे अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गई है। ये सभी महाराष्ट्र से आये श्रमिक हैं जिनकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आयी है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि निगेटिव आये ये 6 व्यक्ति प्रवासी मजदूर हैं जो कि पिछले दिनों महाराष्ट्र से आए थे और मुंडेरवा सीएचसी में क़्वारंटीन कराये गए थे। बताते चलें कि जिले में कोरोना के अब तक कुल 52 केस मिले हैं , जिसमें से एक की मृत्यु हो गई है और 28 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं । इस प्रकार अब जिले में कोरोना के ऐक्टिव केस 23 हैं।