सदर विधायक जय चौबे ने ग्राम प्रधान खमरिया विकास चौधरी के टीम के साथ प्रवासी मजदूरों में वितरित की राहत सामग्री
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। लॉक डॉउन के कारण कामकाज बंद है जिससे कामगार अब अपने घरों के लिए पलायन कर रहे है और सड़कों पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पूरे लॉक डॉउन भर अपने टीम के साथ लोगो की मदद कर रहे सदर विधायक जय चौबे तपती धूप में पहुंच कर अपने सच्चे जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभा रहे है। आज सदर विधायक जय चौबे खलीलाबाद विधानसभा के कांटे पहुचे जहां ग्राम प्रधान खमरिया विकास चौधरी और पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पाण्डेय के साथ बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों में राहत सामग्री वितरित की। भूख और प्यास से जूझ रहे प्रवासी मजदूरों को सदर विधायक ने राहत पहुंचाई जिसके बाद लोगो के चेहरे खिल उठे और लोगो ने टीम को धन्यवाद दिया।सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि अपने घरों के लिए निकले प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी न हो जिसको लेकर उनकी टीम लगतार प्रवासी मजदूरों और गरीबो को राहत सामग्री पहुचा रही है। इस दौरान कांटे मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, मानसिंह प्रधान, रामजी चौधरी, रवि गुप्ता, अजय तिवारी, सत्यप्रकाश पाठक, सुभाष तिवारी, वैजनाथ पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल