डीएम व एसपी ने स्वास्थ्य केंद्र बघौली एवं होम क्वारंटाइन लोगों का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने दी हिदायत -सभी लोग मास्क लगाकर ही करें आपस में बातचीत, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाएं रखें

(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानाक्षेत्रों मे भ्रमण  कर लिया जायजा थानाक्षेत्र बेलहरकला अन्तर्गत ग्राम झुड़िया व थानाक्षेत्र बखिरा अन्तर्गत ग्राम बुन्दीपार में होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के घर- घर जाकर निरीक्षण किया गया तथा लोगों को होम क्वारंटाइन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिये बताया गया कि घर के सभी सदस्य मास्क लगाकर ही आपस मे बातचीत करें व बातचीत करते समय एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी रखें, घर के सभी सदस्य हाथों को बार-बार साबुन व साफ पानी से धुलें, यदि परिवार का कोई सदस्य क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही  की जायेगी।  निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र बघौली थाना कोतवाली ख़लीलाबाद में सुविधाओ आदि का निरीक्षण किया गया।

और नया पुराने