कोरोना वायरस लॉक डाउन में निभा रहे हैं अपना दायित्व ग्राम प्रधान बिकास चौधरी की टीम

दिल्ली, गुजरात व महाराष्ट्र से आ रहे बेसहारा मजदूरों को किया खाना खिलाने  का इंतजाम

(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। कोरोना  जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए जहां पूरे देश में लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है लोगों को घरों में रहने की बार-बार अपील की जा रही है। ऐसे में सेमरियावां ब्लाक के कांटे चौराहे पर ग्राम प्रधान बिकास चौधरी की पूरी  टीम ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिल्ली मुंबई महाराष्ट्र गुजरात से आ रहे गरीब व बेसहारा मजदूरो को जो कभी पैदल व ट्रक पर बैठकर लाचार और भूखे हैं ऐसे बेसहारा मजदूर अपने अपने घर के लिए जा रहे हैं उनको काटें चौराहे पर उन्हें रोक कर के लगभग 250 मजदूरों को भोजन कराया गया और  ठंडा भी पिलाया गया। आपदा जैसी विपरीत परिस्थितियों में ग्राम प्रधान विकास चौधरी की पूरी टीम बेसहारा मजदूरों के लिए संकटमोचन साबित हो रही है। सेवा करने वाली टीम रवि गुप्ता, सत्यप्रकास श्याम प्रकाश, शीतल, कमलेश ,चंदन, शिवम, श्यामदेव, अमन, छोटू, सूरज, टिंकल सहित पूरी टीम ने बेसहारा मजदूरों का भरपूर सेवा किए।

 


और नया पुराने