लॉक डॉउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की निन्तर मदद कर रहे सदर विधायक जय चौबे

जिले के लोगो के लिए जनप्रतिनिधि के रूप में पहली पसंद बने जय चौबे

(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। देश में  कोरोना महामारी से जंग लड़ते हुए लॉक डॉउन घोषित कर प्रधानमंत्री ने लोगो से घरों में रहने की अपील की है। इस लॉक डॉउन में कारोबार भी बंद है जिससे जो दिहाड़ी मजदूर और कामगार है वो बेरोजगार हो गए और खाने पीने के लाले पड़े हुए है। जहाँ लोग अपने घरों में है वही जिले के खलीलाबाद विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे निरंतर विधानसभा ही नहीं पूरे जिले में घूम कर गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं। गरीबों में सदर विधायक जय चौबे राशन सहित अन्य सामग्री वितरण कर रहे हैं। कुछ दिन पहले बाहरी राज्य से आए प्रवासी मजदूर जिले के क्वारन्टीन  सेंटर में पहुंचे थे सदर विधायक जय चौबे ने लोगों के बीच पहुंचकर राशन सामग्री पहुंचाई थी। कोरोना महामारी में जहां लोग अपनी चिंता करते हुए अपने घरों में दुबके हुए थे वहीं सदर विधायक जय चौबे बिना अपनी  फिक्र किए ही लोगों के बीच पहुंचकर उनको राहत सामग्री पहुंचा रहे थे। इस महामारी में लोगों के बीच पहुंचकर सदर विधायक जय चौबे ने अपने सच्चे जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाया जिससे उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। इस महामारी में सदर विधायक जय चौबे निरंतर प्रशासन से बातचीत कर लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं ताकि बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों को कोई दिक्कत ना हो सदर विधायक के इस सराहनीय कार्य की चर्चा पूरे जिले में हैं और लोग सदर विधायक जय चौबे की सराहना कर रहे हैं की जिले का एक ऐसा विधायक मिला जो निरंतर लोगों के बीच पहुंचकर मदद कर रहा है।

और नया पुराने