ऑन लाइन लोन मेले में लाभार्थियों को 74.75 लाख का ऋण वितरित 

- ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in  तथा उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण हेतु एम0एम0एम0ई0 साथी एप का उद्घाटन
(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रवि कुमार शर्मा, ने बताया है कि दिनांक 15 मई 2020 को माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 के माध्यम से ऑन लाइन रोजगार संगम लोन मेला आयोजित किया गया। विभाग की योजनायें जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना (ओ0डी0एफ0) का  ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in  का उद्घाटन किया गया तथा उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण हेतु एम0एम0एम0ई0 साथी एप का उद्घाटन भी किया गया। ऑन लाइन लोन मेले में जनपद संत कबीर नगर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत 02 लाभार्थी को 24 लाख का ऋण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 02 लाभार्थी को 37 लाख रू0 का ऋण एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना (ओडीओपी) योजनान्तर्गत 01 लाभार्थी को 09 लाख का ऋण एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्र्गत 02 लाभार्थी को 4.45 लाख ऋण, इस प्रकार कुल 74.45 लाख का ऋण वितरण किया गया। diupmsme.upsdc.gov.in MSME Loan Fair Registration


और नया पुराने