सूर्या एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता हुआ भव्य शुभारम्भ

-सदर विधायक चौबे, सूर्या एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने खेल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
-खेल से छात्र-छात्राओं मे प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार होता है- जय चौबे
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सूर्या के एमडी डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कबूतर उड़ा कर वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिता में सूर्या एकेडमी छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया जिसके बाद एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर किया गया। कैम्पस के चारां हाउसों के खिलाडियों ने बैण्ड के साथ परेड मे हिस्सा लिया। सदर विधायक जय चौबे के साथ ही एमडी डॉ0 उदय प्रताप और एक्जुक्युटिव एमडी सविता चतुर्वेदी ने परेड की सलामी ली। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि खेल शिक्षा का ही अभिन्न अंग है। खेल से छात्र छात्राओं मे प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार होता है।
उन्होंने कहा कि सूर्या संस्थान ने शिक्षा के साथ ही खेल के क्षेत्र मे प्रतिभाओं को जिस तरह शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है वह ऐतिहासिक है। उन्होंने छात्र छात्राओं को अनुशासन के बीच अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेरने की सलाह दिया। एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि अनुशासन मे किया गया प्रदर्शन ही उपलब्धि माना जाता है। ऐसे में प्रतिभाओं को अनुशासन, स्पर्धा और एकाग्रता के साथ बेहतर परफार्मेंस प्रस्तुत करें। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने सभी स्पर्धाओं मे प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दिया। विशिष्ट अतिथि एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी एवं वालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि खेल और शिक्षा मे सामंजस्य स्थापित करने वाले छात्र ही सफलता के शिखर पर विराजमान होते हैं।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और पूर्वांचल के मालवीय स्व0 पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सूर्या संस्थान की तरफ से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स के साथ ही क्रिकेट, वालीबाल, बास्केटबॉल, शतरंज, खो खो आदि प्रतिस्पर्धाओं मे प्रतिभागियों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कराया। निर्णायक मंडल  प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, चिन्तामणि उपाध्याय तथा संचालन शरद त्रिपाठी ने किया। व्यवस्था संभाल रहे बलराम यादव, मयाराम पाठक, सुशील सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, राजकुमार यादव, शंकर यादव, राम अशीष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने