निर्गुण कबीर गायन प्रतियोगिता में 16 दलों ने किया प्रतिभाग

- प्रतियोगिता में नायक पवन राज ‘पंक्षी’ डोहरिया बाजार, गोरखपुर को प्रथम स्थान, दल नायक विवेक विशाल, प्रयागराज को द्वितीय तथा दल नायक साध्वीसेवा दास, गोरखपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश दिवस-2021 सांस्कृतिक प्रतियोगिता (निर्गुण कबीर गायन) का आयोजन कबीर चौरा, मगहर के सत्संग भवन में 18 जनवरी को किया गया, जिसमें निर्गुण कबीर गायन प्रतियोगिता में कुल 18 प्रतियोगी दलों के सापेक्ष 16 दलों ने प्रतिभाग किया। महन्त विचार दास  की देख रेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में दल नायक पवन राज ‘पंक्षी’ डोहरिया बाजार, गोरखपुर को प्रथम स्थान, दल नायक विवेक विशाल, प्रयागराज को द्वितीय तथा दल नायक साध्वीसेवा दास, गोरखपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी अपर आयुक्त प्रशासन बृज किशोर ने दी।
और नया पुराने