मदरसे की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक

(जितेन्द्र पाठक) संतकबीर नगर।  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद के राज्यानुदानित/समस्त मान्यता प्राप्त आलिया स्तर के मदरसों को सूचित किया जाता है कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित वर्ष 2021 का सेकेण्ड्री(मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2021के आनलाइन आवेदन-पत्र सम्बन्धित मदरसें के माध्यम से मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की प्रक्रिया दिनांक 11.01.2021 से प्रारम्भ  करते हुए चालान के माध्यम से राजकोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 30.01.2021 एवं आवेदन फार्म दिनांक 11.01.2021 से दिनांक 31.01.2021 तक आनलाइन आवेदन किये जायेंगे। आवेदन निर्धारित अवधि में केवल आनलाइन ही स्वीकार होंगे किसी भी दशा में आफलाइन आवेदन-पत्र स्वीकार नही होंगे। परीक्षा शुल्क का विवरण एवं विस्तृत दिशा-निर्देश उ0प्र0, मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ की बेबसाइट http://madarsaboard.upsdc.gov.in/  पर उपलब्ध हैं।


और नया पुराने