समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अंश कंप्यूटर और चंदन स्टेशनर्स का किया उद्घाटन

-समाजसेवी डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी का दुकान संचालकों ने फूल माला पहना कर किया स्वागत
-हरिहरपुर के नैना झाला और खलीलाबाद में दुकानों का हुआ उद्घाटन

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सोमवार को जिले में दो दुकानों का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का फूल माला पहनाकर दुकान संचालकों ने स्वागत किया। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दुकान संचालकों को बधाई दी।
सबसे पहले समाजसेवी डॉक्टर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी हरिहरपुर के नैना झाला चौराहे पर अंश कंप्यूटर और इनफॉरमेशन सेंटर का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। डॉ उदय का दुकान संचालक पिलोरी चौहान और अंशु चौहान ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद समाजसेवी डॉ उदय खलीलाबाद के जेपीएस महाविद्यालय के सामने स्थित चंदन ऑफसेट प्रिंटर्स और स्टेशनर्स का फीता काटकर उद्घाटन किया। यहां भी दुकान संचालक रामायण पांडे ने डॉ उदय  प्रताप चतुर्वेदी का  फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि दोनों जगह दुकान खोलने से जहां कंप्यूटर के क्षेत्र में लोगों को सारी सुविधाएं मुहैया हो जाएंगी वही लोगों को जरूरत के कागजात भी आसानी से मिल जाएंगे। डॉक्टर उदय  चतुर्वेदी ने  दोनों दुकान संचालकों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र यादव, राजकुमार यादव, बलराम यादव, बद्री तिवारी, चिंतामणि उपाध्याय, सीपी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने