महादेवा घाट व हंसवर ब्लाक के लंगड़ तीर मन्दिर का सौंदर्यीकरण कार्य हेतु टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने विभागीय अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

टांडा विधायक संजू देवी का प्रयास, जनता के मंशा के अनुरूप हो चहुंमुखी विकास
(संजय कुमार शर्मा) अम्बेडकर नगर। टांडा विधायक संजू देवी ने उत्तर प्रदेश शासन के ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह को दिए गए मांग पत्र में टांडा ब्लाक के महादेवा घाट व हंसवर ब्लाक के लंगड़ तीर मन्दिर के सौंदर्यीकरण के लिए निवेदन किया था। विभागीय अधिकारियों ने  विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू के साथ मौके का निरीक्षण किया। मन्दिर के चारो तरफ इंटरलाकिंग, बैठने हेतु बेंच, सीढ़ी, शव जलाने हेतु टीनशैड, गेट के इस्टीमेट को बनाकर कार्य आगे बढ़ाया गया। श्याम बाबू ने कहा कि विधानसभा के चारो तरफ तेजी से इस तरह विकास के कार्यों को करवाने का काम लगातार हो रहा है जिसका लाभ विधानसभावासियों को मिल रहा है और कुछ और कार्यों का लाभ शीघ्र मिलेगा।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया, सुरेन्द्र कुमार शिवदयाल गुप्ता, प्रमोद, संदीप मांझी, योगेश, दुर्गेश पाठक, मनोज साहू, पिंटू जायसवाल, दीप उपाध्याय सहित गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने