लखनऊ की मेडिकल एक्सपर्ट टीम ने सूर्या हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। लखनऊ की मेडिकल स्क्सपर्ट टीम ने सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी द्वारा बनवाये जा रहे सूर्या हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। मेडिकल टीम ने कहा कि यह हास्पिटल मिनी पीजी आई कहलाएगा। इस दौरान डॉ0 उदयप्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या हास्पिटल सभी सुविधाओं से लैस होगा। यहां सभी बीमारियों के इलाज एवं ऑपरेशन की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी से सूर्या हास्पिटल में मुफ्त ओपीडी की सुविधा उपलब्ध होगी। सूर्या हास्पिटल गरीब और जरूरतमंदों की उम्मीद बन चुकी है। यहां गरीबों के निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
कुछ इस तरह से दिखेगा सूर्या हॉस्पिटल
और नया पुराने