डीएम व एसपी ने यातायात जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की
देवेन्द्र धर
सिद्धार्थनगर। जनपद में दिनांक 21.01.2021 से 20.02.2021 तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ आर0टी0ओ0 कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन को जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटना अधिक हो रही है जिसमें 18-25 वर्ष की उम्र के लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। अभिभावक बच्चो का समझायें कि वाहन कम गति से चलाये तथा दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन पर सीटबेल्ट का प्रयोग करे। सभी वाहनों पर रेडियम जरूर लगवा दे। ओवर लोडिंग गाड़ियों नही चलनी चाहिए। जनपद में अधिक दुर्घटना वाले स्थलो को चिन्हित कर वहां पर संकेत बोर्ड आदि लगवाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर विद्यालयो में पहुॅचकर विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करे। इस अवसर पर यातायात के नियमों के बारे में शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष न0पा0परिषद सिद्धार्थनगर घनश्याम जायसवाल, ए0आर0टी0ओ0 आशुतोष शुक्ल, प्रर्वतन प्रवेश कुमार सरोज, डा0 डी0के0चौधरी तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थिति थे।

और नया पुराने