सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने श्रीराम मंदिर निर्माण निधि में 5 लाख 21 हजार का किया समर्पण

- मन्दिर निर्माण में लोगों को बढ़-चढ़कर लेना चाहिए- डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी
- श्रीराम मन्दिर निर्माण में लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग- जिला प्रचारक

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय स्थित सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक व समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं सूर्या एकेडमी की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने बृहस्पतिवार को गोला बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर जिला प्रचारक की मौजूदगी में 5 लाख 21 हजार रूपये श्रीराम मंदिर निर्माण में
समर्पण किया। श्रीराम निर्माण हेतु आयोजित समर्पण निधि शिविर में लोगों ने श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग धनराशि का समर्पण किया। इस दौरान जिला प्रचारक ने कहा कि संतकबीरनगर जिले के आमजन मानस का मन्दिर निर्माण के लिए अपार सहयोग मिल रहा है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है।
इस दौरान श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग देते हुए सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक व समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीराम मन्दिर निर्माण में सभी लोगों को दान देना चाहिए। पांच सौ वर्षो बाद यह पूर्ण कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। डॉ0 चतुर्वेदी ने कहा कि जो लोग मन्दिर निर्माण में अपना सहयोग दे रहें है, वह भाग्यशाली है। इस अवसर पर  सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, बलराम यादव, कथावाचक विष्णु उपाध्याय, युवा समाजसेवी दानिश खान, गोलू वर्मा, आशुतोष पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने