लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पत्रकारों को बताया कि प्रदेश के छह जिलों -लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बुलन्दशहर, अलीगढ़ और एटा में एक- एक सड़क कल्याण सिंह मार्ग के नाम से होगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में कल्याण सिंह के योगदान को देखते हुए एक बड़ा फ़ैसला लिया गया।
श्री मौर्य ने कहा कि राम मंदिर के लिए उनके योगदान को आने वाली और वर्तमान पीढ़ी कभी भुला नहीं पाएगी। उन्होंने राम और राम भक्तों के लिए अपनी सत्ता कुर्बान कर दी लेकिन किसी राम भक्त पर कोई आंच नहीं आने दी, ऐसे बाबूजी के नाम पर सड़कों का नामकरण किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिये गये हैं।
श्री मौर्य ने कहा कि राम मंदिर के लिए उनके योगदान को आने वाली और वर्तमान पीढ़ी कभी भुला नहीं पाएगी। उन्होंने राम और राम भक्तों के लिए अपनी सत्ता कुर्बान कर दी लेकिन किसी राम भक्त पर कोई आंच नहीं आने दी, ऐसे बाबूजी के नाम पर सड़कों का नामकरण किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिये गये हैं।
Tags
उत्तर प्रदेश