देवरिया। जिला सूचना अधिकारी शांतनु कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को पदभार ग्रहण
कर लिया है। वे पीसीएस-2018 बैच के अधिकारी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा
कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशासन और प्रेस के मध्य सकारात्मक
सम्बन्ध बनाना और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का जनहित में
प्रचार-प्रसार करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मीडियाकर्मियों की
समस्याओं का त्वरित निराकरण और प्रस्तावित सूचना संकुल के निर्माण के लिए
भी प्रयास करेंगे। 2014 के बाद पहली बार शासन ने पूर्णकालिक जिला सूचना
अधिकारी को देवरिया जनपद में तैनात किया है। इससे पूर्व शांतनु कुमार
श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत
रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश