समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने धनघटा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का किया दौरा, लोगों से जाना कुशल क्षेम

धनघटा क्षेत्र के रहने वाली पत्रकार विंध्यवासिनी यादव के घर पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, जन्मदिन की दी बधाई
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी शनिवार को धनघटा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा किया। लोगों से मुलाकात करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप ने लोगों से कुशल क्षेम जाना। धनघटा क्षेत्र की रहने वाली पत्रकार विंध्यवासिनी यादव के आवास पर पहुंचकर फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की ।
अपनों के सुख-दुख मे अभिभावक के रूप मे शामिल होने के लिए चर्चित डा उदय प्रताप चतुर्वेदी शनिवार को हैंसर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नन्हिया नायक निवासी परिस्थितियों से संघर्ष करने वाली एक ऐसी बालिका का उत्साह बढाने पहुंचे जिसने बेहद कम समय मे पत्रकारिता क्षेत्र मे खुद को स्थापित करने का प्रयास किया है। नन्हिया नायक निवासी विन्ध्यवासिनी यादव के पिता का बचपन मे ही निधन हो गया था। पिता की चार बेटियों मे सबसे छोटी विन्ध्यवासिनी ने मां के संघर्ष को बेटा बनकर साझा करने का प्रयास शुरू किया। बेहद कम उम्र मे ही पत्रकारिता को अपना प्रोफेशन बना कर अपने सरल स्वभाव और कठिन परिश्रम की बदौलत समाज मे अच्छी पहचान बना चुकी विन्ध्यवासिनी ने जब अपने जन्मदिन के अवसर पर सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय को उनके आशीर्वाद के लिए आमंत्रित किया तो वह भी खुद को नही रोक पाये। शनिवार को अपने काफिले के साथ डा उदय नन्हिया गांव पहुंचे। विन्ध्यवासिनी को बुके भेंट कर उसके जन्मदिन की बधाई दिया। डा उदय का आशीर्वाद पाकर विन्ध्यवासिनी की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि देश की बेटियां आज अपनी प्रतिभा और संघर्ष की बदौलत शीर्ष मुकाम हासिल कर रही हैं। ऐसे मे जब द्वाबा क्षेत्र के एक गांव की बेटी ने विपरीत परिस्थितियों मे जूझते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र मे खुद को स्थापित करने का हौसला दिखाया है तो समाज के सक्षम तबके के लोगों को इस बेटी के उत्साह को बढाने के लिए आगे आना चाहिए। डा चतुर्वेदी ने उसके स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, सपा के पूर्व जिला महासचिव नित्यानंद यादव, जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव “पहलवान’, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, सुभाष तिवारी, शंकर यादव, राम अशीष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने