हर बुधवार को सूर्या हॉस्पिटल पर अपनी सेवा दे रहे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 अभिषेक अग्रवाल

सभी सुविधाओं से लैस है जिले का सूर्या हॉस्पिटल पैरामेडिकल कॉलेज
(जितेन्द्र पाठक ) संतकबीरनगर शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कदम रख चुके समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिले सहित पूरे पूर्वांचल की मरीजों को सस्ते दाम में अच्छे स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सूर्या हॉस्पिटल का निर्माण कराया है। जहां सभी बीमारियों के जांच के साथ-साथ सभी बीमारियों के चिकित्सक सूर्या हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे रहे हैं वहीं अब सूर्या हॉस्पिटल की तरफ से हृदय से ग्रसित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। हृदय से ग्रसित बीमारियों के लिए गोरखपुर और लखनऊ का चक्कर काटने वाले मरीजों को अब सूर्या हॉस्पिटल पर हर बुधवार को इलाज मिल सकेगा क्योंकि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक अग्रवाल सूर्या हॉस्पिटल पर हर बुधवार को अपनी सेवा सूर्या हॉस्पिटल में दे रहे है। हृदय रोगों से ग्रसित मरीज हर बुधवार को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अपना इलाज हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल से करा सकते हैं। सूर्या हॉस्पिटल में सभी रोगों के चिकित्सक हर रोज अपनी सेवा दे रहे हैं। सूर्या हॉस्पिटल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी में सभी जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। सूर्या हॉस्पिटल की तरफ से लगातार हर सप्ताह जिले के विभिन्न जगहों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का मुफ्त में इलाज और फ्री में दवाइयां भी बांटी जा रही हैं। हॉस्पिटल के एमडी डॉ उदय ने बताया कि हृदय के मरीजों के लिए मुंबई के मशहूर डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल हर बुधवार को अपनी सेवा देंगे डॉ उदय ने कहा कि अस्पताल को सभी सुविधाओं से लैस किया गया है गोरखपुर और लखनऊ जैसी सेवा अब आपको एक छत के नीचे ही उपलब्ध हो जाएगी।

और नया पुराने