बस्ती। संयुक्त राष्ट्र दिवस के मौके पर बस्ती निवासी विज्ञान लेखक व पर्यावरणविद डॉ अनिल प्रताप सिंह प्रणीत द्विभाषी पुस्तक पुस्तक,’ओसियन एंड एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी’ का ऑनलाइन विमोचन दिनांक 24 अक्टूबर को प्रस्तावित है ‘सतत विकास हेतु महासागर विज्ञान (2021- 2030 )’ के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र महासभा के निर्णयानुसार अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा में पुस्तक का प्रकाशन मेधा बुक्स दिल्ली द्वारा किया गया है इसका ऑफलाइन विमोचन इसके उपरांत नियत होगा।
बस्ती निवासी डॉ. अनिल प्रताप सिंह का प्रकृति से गहरा लगाव है। उनके अतिसंवेदनशील हृदय में प्रकृति के समस्त रूपों के प्रति एक विशेष प्रकार की धड़कन है जो उन्हे पर्यावरण संबंधी तमाम पहलुओं की ओर ले जाती है। पर्यावरणीय के विभिन्न मुद्दों पर उनकी समझ विरले में ही देखने को मिलती है क्योंकि वे उसे वैज्ञानिक सिद्धांतों की कसौटी पर कसते हैं तभी धरातल पर उतारते हैं। निरन्तर पर्यावरण के प्रति गंभीर चिंतन का ही परिणाम है कि देश-विदेश में उनकी प्रतिभा को महत्व मिल रहा है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल