ग्रामीणों ने सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत
पिछले 27 वर्षों से हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौबे के अगुवाई में हो रहा है रामलीला
(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर। दशहरे के बाद देश मे कई जगह रामलीला का कर्यक्रम होता जा रहा है जिसमे श्रद्धालु और कलाकार राम नाम के साथ अपनी लीला दिखाते है। इसी क्रम में विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम सभा डड़वा में बिगत कई वर्षों से चल रहे हैं रामलीला के मुख्य अतिथि विधानसभा 313 खलीलाबाद के सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सीता काटकर उद्घाटन किया। आदर्श रामलीला समिति के लोगो ने सदर विधायक व उनके लोगो को फूल मालाओं से स्वागत किया। आदर्श रामलीला समिति के संचालक व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे ग्राम सभा डड़वा में पिछले 27 वर्षो से आदर्श रामलीला समारोह का कार्यक्रम चल रहा है पिछले साल कोरोना महामारी को लेकर रामलीला का कार्यक्रम नही हो पाया। शनिवार के दिन रामलीला कार्यक्रम का पहला दिन रहा जिसमे नारद मोह की लीला की दिखाई गयी।
सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे ने आदर्श रामलीला समिति के लोगों को सराहना देते हुए कहा कि जैसे हर वर्ष रामलीला समारोह का कार्यक्रम होता रहा वैसे ही और भी भव्य दिखाया जाए जिसे अधिक से अधिक लोग श्रीराम प्रभु के आदर्शो पर चले।
इस अवसर पर दिनेश मौर्या , दिनेश चौबे ,रुदल यादव , मनोज यादव ,चन्द्रकेश उपाध्याय, चन्दू यादव ,जितेन्द्र यादव, दयासागर चौबे ,रामशंकर तिवारी, जयहिन्द प्रजापति, राकेश शर्मा ,संजय चौहान, संदीप अग्रहरि, सतेन्द्र प्रजापति, सिद्धार्थ आर्या, रविन्द्र गौंड़,श्रीकेश यादव ,गोविन्द प्रजापति, मंगल यादव , व रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य लोग मौजूद रहे।
पिछले 27 वर्षों से हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौबे के अगुवाई में हो रहा है रामलीला
(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर। दशहरे के बाद देश मे कई जगह रामलीला का कर्यक्रम होता जा रहा है जिसमे श्रद्धालु और कलाकार राम नाम के साथ अपनी लीला दिखाते है। इसी क्रम में विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम सभा डड़वा में बिगत कई वर्षों से चल रहे हैं रामलीला के मुख्य अतिथि विधानसभा 313 खलीलाबाद के सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सीता काटकर उद्घाटन किया। आदर्श रामलीला समिति के लोगो ने सदर विधायक व उनके लोगो को फूल मालाओं से स्वागत किया। आदर्श रामलीला समिति के संचालक व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे ग्राम सभा डड़वा में पिछले 27 वर्षो से आदर्श रामलीला समारोह का कार्यक्रम चल रहा है पिछले साल कोरोना महामारी को लेकर रामलीला का कार्यक्रम नही हो पाया। शनिवार के दिन रामलीला कार्यक्रम का पहला दिन रहा जिसमे नारद मोह की लीला की दिखाई गयी।
सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे ने आदर्श रामलीला समिति के लोगों को सराहना देते हुए कहा कि जैसे हर वर्ष रामलीला समारोह का कार्यक्रम होता रहा वैसे ही और भी भव्य दिखाया जाए जिसे अधिक से अधिक लोग श्रीराम प्रभु के आदर्शो पर चले।
इस अवसर पर दिनेश मौर्या , दिनेश चौबे ,रुदल यादव , मनोज यादव ,चन्द्रकेश उपाध्याय, चन्दू यादव ,जितेन्द्र यादव, दयासागर चौबे ,रामशंकर तिवारी, जयहिन्द प्रजापति, राकेश शर्मा ,संजय चौहान, संदीप अग्रहरि, सतेन्द्र प्रजापति, सिद्धार्थ आर्या, रविन्द्र गौंड़,श्रीकेश यादव ,गोविन्द प्रजापति, मंगल यादव , व रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल