संत कबीर नगर । उप क्रीडा अधिकारी दिलीप कुमार ने
बताया है कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के अधीन उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित
आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों/केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर सत्र 2022-23 के लिए
जिला स्तर पर चयन/ट्रायल पूर्व में निर्धारित किये गये थें जिसके अनुसार
दिनांक 11 अप्रैल 2022 से जिला स्तरीय चयन/ट्रायल 12 वर्ष से कम एवं 15
वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं का दिनांक 20 अप्रैल 2022 को अंतिम चयन
ट्रायल्य आयोजित किया गया, जिसमें कुल 29 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया
जिसमें 23 बालक और 06 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि जिला
स्तरीय चयन ट्रायल में उतीर्ण छात्र मण्डलीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग
करेगें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल