डीएम प्रियंका निरंजन ने स्पोर्टस स्टेडियम में योग दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

21 जून को स्पोर्टस स्टेडियम में प्रातः 5 बजे से होगा योग शिविर का आयोजन
योग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोग प्रतिभाग करें-डीएम

बस्ती। नवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आगामी 21 जून को शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में प्रातः 5ः00 बजे से आयोजित होगा। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने स्टेडियम में पहुॅचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बैठने के स्थान को चिन्हित करवाते हुए चुने से मार्किंग कराया तथा संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
उन्होने लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया है तथा समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने समस्त स्टाफ के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि 21 जून को योग शिविर के दौरान जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौपा गया है, वे अधिकारी सभी प्रकार की मुकम्मल व्यवस्था ससमय करना सुनिश्चित करेंं।
इस दौरान एडीएम कमलेश चन्द्र, एसडीएम सदर विनोद कुमार पाण्डेय, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, क्षेत्रीय युनानी अधिकारी, क्रीडाधिकारी संजय शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

और नया पुराने