विधायक अंकुर तिवारी ने क्षेत्र में भ्रमण कर सुनी जन समस्याएं, निस्तारण का दिया आश्वासन

संतकबीरनगर। ग्रामीण जनता की समस्याओं को जानने एवं उन्हें सुलझाने के लिए विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा विधानसभा का भ्रमण आरंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में विधायक द्वारा देवरी एवं कटाई गांव का भ्रमण किया गया जहां जन चौपाल के माध्यम से उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद किया। विधायक ने लोगों की आधारभूत समस्याओं को जाना एवं उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया। देवरी ग्राम में जनता के आवागमन को सरल एवं सुरक्षित बनाने के लिए कठिनाइयां नदी पर पुल बनाने के अपने प्रयास की जानकारी उन्होंने आम जन को दी एवं सड़कों की मरम्मत एवं नव निर्माण का आश्वासन भी दिया साथ ही साथ स्थानीय जनता की आवास एवं अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए विधायक जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर विधायक के साथ देवरी ग्राम से सुरेंद्र नाथ चौधरी,राम आशीष, महेंद्र प्रताप, सोनू नीरज मोहित राजकिशोर विपिन चौधरी। कटाई ग्राम से मनीष पांडे संदीप कुमार ,वीरेंद्र ,राजेश तेरी उपस्थित रहे।

और नया पुराने