बस्ती। जनपद के गौर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक की दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। कांग्रेस नेता बसंत चौधरी शनिवार की देर शाम अपनी टीम के साथ रानीपुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मामले में न्याय मिलने तक वे परिजनों के साथ खड़े रहेंगे और हर संभव सहायता देंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह घटना निर्भया कांड से कम नहीं है। दुष्कर्म और हत्या की घटना के दोषियों को मृत्युदंड से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग किया है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और तीन महीने के अंदर दोषियों को फांसी की सजा मिले, उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल