कला में कौशल एवं रचनात्मकता दोनों का बराबर महत्व है -डॉ. भारत भूषण

राज्य ललित कला अकादमी  द्वारा आयोजित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का समापन
प्रशिक्षुओं का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय-डॉ0 सुदीप्ता भूषण

बस्ती। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के तत्वावधान में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग, बस्ती में 22 मई से 10 जून 2023 तक आयोजित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का समापन समारोह 10 जून 2023, शनिवार को देर शाम तक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अभ्यागत डॉ. भारत भूषण समन्वयक- राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश, डॉ. सुदीप्ता भूषण, विशिष्ट अभ्यागत श्री दलसिंगार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक,बस्ती एवं डॉ. रमा शर्मा के कर-कमलों द्वारा प्रारंभ हुआ।राशि एवं सलोनी द्वारा माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत डॉक्टर भारत भूषण ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कला के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि कला में कौशल एवं रचनात्मकता दोनों का बराबर महत्व है इसके माध्यम से जीवन के सभी अनुभवों की अभिव्यक्ति सहज रूप में की जा सकती है। डॉ0 सुदीप्ता भूषण ने कहा कि प्रशिक्षुओं का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है और निश्चित ही यह बालक- बालिकाओं के लक्ष्य प्राप्ति मैं सहायक सिद्ध होगा। विशिष्ट अभ्यागत दलसिंगार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक,बस्ती ने चित्रकला कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की कलात्मक गतिविधियों से ही निश्चित ही नई पीढ़ी को ऊर्जा और सही दिशा मिलेगी एवं आयोजक मंडल का यह कार्य निश्चित रूप से भविष्य में विस्तार प्राप्त कर सकेगा कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर रमा शर्मा ने कहा कि चित्रकला कार्यशाला के माध्यम से राज्य ललित कला अकादमी का उद्देश्य कलात्मक अभिरुचियों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना रहा है। उन्होंने बताया कि चित्रकला कार्यशाला में कुल 22 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग कर कला की बारीकियों को सीखने का प्रयास किया। प्रतिभागियों द्वारा कार्यशाला की 20 दिन की अवधि में सीखें गये कलात्मक कार्यों का प्रदर्शन किया गया। बालक- बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु नेत्र चिकित्सक डॉ. मनोज शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण किया एवं डॉक्टर रिचा ओझा के सौजन्य से प्रथम पुरस्कार सुमित भट्ट, द्वितीय हर्षिता एवं तृतीय पुरस्कार पलक सोनी को दिया गया। इसके अतिरिक्त श्रेयशी, प्रियांशी एवं कृति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में सूरज चौधरी, ऐद्दविक, ईशा अग्रवाल,आँचल, दिव्या, बसु,प्रतिभा, गौरी, यशी, प्रिया, पिंजला, मनमोहन श्रीवास्तव, पीहू चौहान, आरोही, निधी, आदि रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मयंक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर रमा शर्मा द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव, प्रशिक्षक के रूप में अरविंद पाण्डेय एवं रजनी चौधरी, सी.बी. सिंह, लता सिंह,सरिता शुक्ला, यश श,र्मा कल्पना अग्रहरि,प्रदीप पांडे, सरिता पांडे, हरेन्द्र नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने