बस्ती। बीएसए डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने मंगलवार को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु आवेदन करने वाले अध्यापकों के लिए दिशा निर्देश हेतु पत्र जारी कर दिया है। बीएसए ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अध्यापकों को साक्ष्य सहित सत्यापन हेतु मूल रूप से 2 प्रमाणित छायाप्रति के साथ 15 जून तक अपने बीआरसी केंद्र पर जमा करना होगा और संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी उसी तिथि को आवेदन पत्र का मिलान और सत्यापन विभागीय निर्देश के क्रम में करेंगे। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी 16 जून को पत्रावली बीएसए कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी पारदर्शी ढंग से संपन्न की जाएगी किसी भी स्तर से कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएगी यदि कोई गड़बड़ी या लापरवाही संज्ञान में आएगी तो उसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल