औषधि निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप द्वारा दो मेडिकल स्टोरों का किया गया औचक निरीक्षण

क्रय-विक्रय अभिलेखों में मिली कमियां, तीन दिनों के अंदर ठीक कराने के निर्देश
किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को नारकोटिक्स युक्त औषधियों का विक्रय न करने के निर्देश

अम्बेडकर नगर। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शिव मेडिकल स्टोर, दल्लापुर, जमुनीपुर अंबेडकरनगर गाज़ी मेडिकल स्टोर जमुनीपुर अकबरपुर अम्बेडकरनगर के औषधि भंडारण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख रखाव को देखा गया मौके पर औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान कुछ कमियां पाई गई जिसको 03 दिनों के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया गया।
यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को नारकोटिक्स युक्त औषधियों का विक्रय न करें तथा अनाधिकृत व्यक्ति को नारकोटिक्स युक्त औषधियों का विक्रय किया जाना दंडनीय अपराध है का बोर्ड व सीसीट वी  कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया गया।

और नया पुराने