भारतीय स्टेट बैंक बस्ती द्वारा ''स्वच्छता ही सेवा अभियान'' के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान

बस्ती। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती क्षेत्र पंचम द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष रंजन के नेतृत्व में बड़ेबन चौराहा एवं आसपास के क्षेत्रों में पूर्वान्ह 10 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान में पंकज कुमार वर्मा, मनीष वर्मा प्रबंधक, मुकेश ,अरविंद कुमार, विकास कुमार, नैमिष यादव, समीर सुरीन एवं भारतीय स्टेट बैंक के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता किया।
इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक बस्ती क्षेत्र पंचम के अंतर्गत आने वाली समस्त 39 शाखाओं में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

और नया पुराने