सहायक अध्यापक संतोष जायसवाल ने दोनों बालिकाओं को दिया था प्रशिक्षण
बालिकाओं के प्रतियोगिता में चयन पर लोगों ने दी बधाई
बस्ती। उ0प्र0 ओलम्पिक खो-खो (बालिका) प्रतियोगिता,जौनपुर, उ0प्र0 में 16 से 18 नवम्बर तक होने वाली बस्ती मण्डल की टीम में पू0मा0वि0 करमागजा, करियापार राउत, बस्ती-सदर के सहायक अध्यापक संतोष जायसवाल द्वारा प्रशिक्षित कुमारी खुशी यादव कक्षा 8, कुमारी अंशिका कक्षा 8 का चयन हुआ है।
इनके चयन से ग्राम प्रधान अभिषेक प्रेमी, अभिभावक विनोद यादव, मोती लाल, विनोद त्रिपाठी खण्ड शिक्षाधिकारी,बस्ती-सदर, ए0आर0पी0 डा0 राम शंकर पाण्डेय, अविनाश शुक्ल, अनिल पाण्डेय, उमा शंकर, थ्रो-बाल संघ बस्ती के मुख्य संरक्षक अखिलेश दूबे, अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम जी पाण्डेय, महामंत्री रमाकांत शुक्ल, उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, रमेश चौरसिया, सुरजीत कुमार, व्यायाम शिक्षक रामपुर शाहनवाज खान, नचना संजय कुमार सहित अनेक लोगों ने प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को बधाई दी। खो-खो संघ बस्ती के सचिव राम जी सिंह ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित आशीर्वाद दिया।