बस्ती। दिनांक 09.11.2023 को दीपावली व अन्य त्योहारो के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर जोन, गोरखपुर, उप आबकारी आयुक्त बस्ती प्रभार, बस्ती तथा जिला अधिकारी बस्ती,के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के नेतृत्व में आबकारी टीम बस्ती एवम थाना पुलिस के साथ संयुक्त रुप से थाना छावनी के अंतर्गत छितौना मांझा में दबिश दिया गया। दबिश के दौरान लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब, 20 कुंतल लहन, 4 भट्ठी, पतीला आदि बरामद किया गया। मौके पर लगभग 20 कुंतल लहन एवम 04 भट्ठी को नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल