बाइकमेक सर्विस सेंटर का युवा भाजपा नेता भावेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया भव्य उद्घाटन

बाइक की बेहतर सर्विस के लिए एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें- दुर्गेश चन्द्र त्रिपाठी
दिवाली पर्व को देखते हुए बाइकमेक कम्पनी का विशेष ऑफर का लाभ उठायें

बस्ती। बाइकमेक सर्विस सेंटर मूड़घाट रोड का युवा भाजपा नेता एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेश कुमार पांडेय द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया। इस दौरान भावेश कुमार पाण्डेय  ने कहा यह दो पहिया वाहनों के लिए यह सेन्टर काफी उपयोगी साबित होगा। बाइक की किसी भी समस्या के लिए यहां आकर लाभ उठायें।
बाइकमेक सर्विस के प्रोपराइटर दुर्गेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि बड़े हर्ष के साथ बस्ती वासियों को बधाई देना चाहता हूँ कि कटरा आईटीआई के पास टू व्हीलर के सर्विस कार्य एक छत के नीचे होने जा रहा है। इस
में चेन्नई व कलकत्ता के ट्रेंड बाइक मैकेनिक बस्ती में उपलब्ध हैं जो बाइक की सर्विस को बेहतर तरीके से करायेंगे। उन्होंने बस्ती वासियों से कहा कि एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें और यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आपकी बाइक की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने बताया कि दिवाली पर्व  को देखते हुए बाइकमेक कम्पनी का विशेष ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है इसलिए इसका लाभ उठायें।
 इस दौरान रोहित घोष, मार्केटिंग सेल्स, अमन कुमार गुप्ता सीनियर मार्केटिंग, मो0 अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने