पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमागजा करियापुर राउत ने खो-खो जूनियर वर्ग में जीता फाइनल, जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता में लिया भाग

पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी/सहायक अध्यापक संतोष कुमार जायसवाल के नेतृत्व में बच्चों को मिला था प्रशिक्षण
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी विद्यालय के बच्चों 
ने
दिखायी प्रतिभा
बस्ती। परसा जागीर में ब्लाक स्तरीय बेसिक खेल कूद प्रतियोगिता दिनांक 21  से 22 नवम्बर  तक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ’करमागजा’ करियापार राउत, बस्ती-सदर, बस्ती की खो-खो जूनियर वर्ग में महरीपुर न्याय पंचायत को फाइनल में 23-08 से जीत कर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता होकर जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुशी यादव, साधना,अनीता यादव, लक्ष्मी,शुभम सिंह ने भाग लिया। इस खो-खो टीम में सुल्तान खान (कप्तान), शुभम सिंह (उपकप्तान), अमर सिंह यादव, कौशल, विपिन, महंत, ओंमकार गुप्ता, आनंद राव, आलोक, अरुण, चन्द्रेश ने भाग लिया।  इस विधालय की टीम को गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, सहायक अध्यापक संतोष कुमार जायसवाल के प्रशिक्षण में प्रशिक्षित होकर प्रथम बार विद्यालय का गौरव बढाया।
विधालय की टीम को ग्राम प्रधान अभिषेक प्रेमी,खण्ड शिक्षाधिकारी विनोद त्रिपाठी,ए.आर.पी. डा0 राम शंकर पाण्डेय, अविनाश शुक्ला,अनिल पाण्डेय, उमा शंकर, अभिभावक विनोद यादव, विधासागर, मोती लाल, पंचायत सहायक निलेश भारती ,प्रशिक्षित अध्यापक आकाश कुमार, व्यायाम शिक्षक रामपुर शाहनवाज खान, व्यायाम शिक्षक ’नचना’ संजय कुमार सहित अनेक लोगो ने बधाई देते हुए जनपदीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खुशी जाहिर किया।

और नया पुराने