उपमुख्यमत्री बृजेश पाठक ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन बढ़ोत्तरी के संदर्भ में प्रतिनिधिण्डल को दिया आश्वासन
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ,एसजीपीजीआई तथा कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के संदर्भ में आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात किया ।
महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री द्वारा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट शासन को जून माह में ही भेज दी गई थी मगर बड़े खेद का विषय है किी पांच माह बीत जाने के बाद भी वेतन बढ़ोत्तरी संबंधी शासनादेश जारी नहीं किया गया ।
यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने मांग किया कि वेतन बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी किए जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को निर्देश जारी किया जाए। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही वेतन बढ़ोत्तरी की कार्यवाही पूरी की जाएगी ।
Tags
उत्तर प्रदेश