उद्योग बंधु/ व्यापार बंधु की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी

निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदनों को समयान्तर्गत निस्तारण के निर्देश

अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग तथा व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी  द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैंक अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने व योजनाओं के क्रियान्वन में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरांत प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 1847 आवेदन के सापेक्ष 1685 आवेदन निस्तारित कर दिया गया। विभाग स्तर पर 51 आवेदन लंबित है जिसे समय सीमा अंतर्गत निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उपायुक्त उद्योग, जिला सूचना अधिकारी ,उद्योग बंधु के लोग तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
और नया पुराने