दो दिवसीय सांई महोत्सव का आयोजन

प्रख्यात संगीतमयी सांई कथा वाचक उमाशंकर जी महाराज सांई भक्तों को कथा का करायेंगे रसपान
बस्ती। जय शक्ति मैरेज हाल कम्पनी बाग बस्ती में सांई कृपा संस्थान की ओर से दो दिवसीय सांई महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रख्यात संगीतमयी सांई कथा वाचक उमाशंकर जी महाराज सांई भक्तयों का कथा का रसपान करायेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुये आयोजक मण्डल के मुखिया संतकुमार नंदन ने बताया कि 28 दिसम्बर को दिन में 1.00 बजे त्रिपाठी गली में स्थित सांई मन्दिर से बाबा की पालकी निकलेगी जो गांधीनगर होते हुये कम्पनी बाग शिव मन्दिर तक जायेगी। इससे पहले प्रातः 10.00 बजे सांई अभिषेक, 12.00 बजे सर्व मनोकामना सिद्धि यज्ञ, शाम 5.30 बजे से रात 8.00 बजे तक संगीतमयी सांई कथा और 29 दिसम्बर को समापन अवसर पर भण्डारे का आयोजन किया गया है। संतकुमार नंदन ने सभी साईं भक्तों व श्रद्धालुओं से कार्यक्रमों में पहुंचकर सहयोग प्रदान करने की अपील किया है।

और नया पुराने