रोजगार मेले का सांसद हरीश द्विवेदी ने किया उद्घाटन, चयनित अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र

रोजगार मेले में 232 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
बस्ती। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा, एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एम0सी0सी0 के संयुक्त तत्वावधान में डी0डी0यू0जी0के0वाई0 योजनान्तर्गत आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन सांसद हरीश द्विवेदी ने किया।
उन्होने अपने उद्बोधन मे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए जिले मे प्राथमिकता से कराई गयी कार्यों का उल्लेख किया एवं 2014 के बाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा, बस्ती के माडल आई0टी0आई0 के तर्ज पर हुए कायाकल्प के बारे में अवगत कराया। उन्होने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 गोविन्द कुमार ने बताया कि उक्त मेले में टाटा मोटर्स, एल0आई0सी0 इण्डियां बस्ती, मारूती याजाकी प्रा0लि0, ग्रेट रिसोर्स, फ्लिपकार्ट, वेल्सपन इण्डिया एवं अन्य 18 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले में 360 रिक्त पदों के सापेक्ष 232 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रूपया 10000=00 से 22000=00 मासिक पारिश्रमिक और अन्य सुविधाएं प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर डी0एल0सी0 बी0एम0 शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनय दूबे, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, प्रधानाचार्य रा0औ0प्र0सं0 हर्रैया वेद प्रकाश रस्तोगी, (जिला कार्यक्रम प्रबन्धक) डी0डी0यू0जी0के0वाई0 महेन्द्र कुमार वर्मा, प्लेसमेन्ट प्रभारी अश्विनी कुमार दूबे उपस्थित रहे।

और नया पुराने