बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट कमलेश चंद्र तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों की एक से एक प्रस्तुतियों पर दर्शक मंत्र मुक्त हो गए।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सामूहिक नृत्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा अतुल एंड टीम ने प्रस्तुति दिया। एकल कविता हिमांशु शेखर, मो. आरिफ तथा अनुरोध कुमार ने प्रतिभाग किया। एकल नृत्य मीनाक्षी, आन्या, रानी, गरिमा, अंकिता गौड़, सौम्या गौड़ तथा स्वेता ने भाग लिया। जूनियर एकल गायन में नुसरत, नमिता, पलक, बबिता सिंह, ज्योति श्रीवास्तवा तथा सीनियर गायन में मुस्कान मद्धेशिया और संजय कुमार ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा। इसीक्रम में भाषण प्रतियोगिता में फ़रीज़ा मसूरी, सुशांत दूबे, हरिमंगल पांडेय तथा अम्मार हुसैन ने विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति दिया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न कराने की व्यवस्था में लगे निर्णायक मंडल में कवियत्री डॉ. शिवा त्रिपाठी श्सरसश्, प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, नवोदय विद्यालय की संगीत प्रवक्ता अनीता श्रीवास्तवा तथा सांसद खेल महाकुंभ की संयोजक नीलम सिंह, सांस्कृतिक प्रतियोगिता संयोजक मुस्लिमा खातून उपस्थित रही।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सामूहिक नृत्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा अतुल एंड टीम ने प्रस्तुति दिया। एकल कविता हिमांशु शेखर, मो. आरिफ तथा अनुरोध कुमार ने प्रतिभाग किया। एकल नृत्य मीनाक्षी, आन्या, रानी, गरिमा, अंकिता गौड़, सौम्या गौड़ तथा स्वेता ने भाग लिया। जूनियर एकल गायन में नुसरत, नमिता, पलक, बबिता सिंह, ज्योति श्रीवास्तवा तथा सीनियर गायन में मुस्कान मद्धेशिया और संजय कुमार ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा। इसीक्रम में भाषण प्रतियोगिता में फ़रीज़ा मसूरी, सुशांत दूबे, हरिमंगल पांडेय तथा अम्मार हुसैन ने विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति दिया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न कराने की व्यवस्था में लगे निर्णायक मंडल में कवियत्री डॉ. शिवा त्रिपाठी श्सरसश्, प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, नवोदय विद्यालय की संगीत प्रवक्ता अनीता श्रीवास्तवा तथा सांसद खेल महाकुंभ की संयोजक नीलम सिंह, सांस्कृतिक प्रतियोगिता संयोजक मुस्लिमा खातून उपस्थित रही।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल