जनपद अंबेडकर नगर के 52000 कृषकों को उपलब्ध करायी जा रही है सिंचाई सुविधा

अम्बेडकर नगर। जनपद अंबेडकर नगर में सिंचाई खण्ड टांडा एवं सिंचाई खण्ड अयोध्या की लगभग 130 नहरों की टेल भाग में इस वर्ष सबसे कम समय में पानी पहुंचाया गया है, 31 दिसंबर 2023 तक कृषकों के खेतों में जिसमे शत प्रतिशत समस्त नहरों के टेल तक पानी पहुंच गया है एवं जनपद अंबेडकर नगर के लगभग 52000 कृषकों के खेतों की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,
जनपद अंबेडकर नगर में सिंचाई फसली 1431 रबी का लक्ष्य लगभग 38000 हेक्टेयर है, शारदा सहायक नहर फैजाबाद ब्रांच एवं चौधारी चरण सिंह टांडा पंप नहर निरंतर क्रमशः 20.12.2023 व 16.12.2023 से संचालित है,जनपद अंबेडकर नगर में सिंचाई हेतु नहरों में पानी उपलब्ध है और कृषक लाभान्वित हो रहे हैं, मुख्यतः फैजाबाद ब्रांच नहर,चौधरी चरण सिंह टांडा पंप नहर, टांडा समांतर नहर,टांडा मुख्य नहर ,पौसरा राजवाहा,जहांगीर गंज राजवाहा, पिंडोरिया राजवाहा , शंकरपुर राजवाहा,बांदीपुर राजवाहा, शिवतारा राजवाहा, हंसवार राजवाहा, रज्जीपुर राजवाहा, कतारगढ राजवाहा, शाहपुर माइनर, भोजपुर माइनर, चांदपुर माइनर, रोशनपुर माइनर, चांदपुर माइनर, रोशनपुर माइनर, गोकुलपुर माइनर, रुस्तमपुर माइनर आदि समस्त नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया गया है।

और नया पुराने