एनटीपीसी प्लांट स्थित स्टेट बैंक के ब्रांच प्रमुख द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन - A huge bhandara was organized by the branch head of State Bank located at NTPC plant

अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी प्लांट स्थिति स्टेट बैंक के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं हनुमानजी को भोग एनटीपीसी के महाप्रबंधक नील कुमार शर्मा ,सहायक कमांडेंट संजीव कुमार सिंह एवं स्टेट बैंक के ब्रांच प्रमुख नवशीत कुमार बरनवाल एवं समस्त ब्रांच कर्मचारियों द्वारा लगाकर किया गया। जिसमें आस पास के समस्त ग्रामीणों ने एवं एनटीपीसी के समस्त वर्कर  एवं कर्मचारियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं स्टेट बैंक के ब्रांच प्रमुख श्री बरनवाल की सराहना किया।

    ग्रामीणों ने  कहा कि मैनेजर का व्यवहार बहुत अच्छा है हम लोगों को बैंक से लेनदेन में भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होती है और ना ही बैंक में भीड़ का सामना करना पड़ता है।बैंक में ग्राहकों के साथ बैंक कर्मचारियों द्वारा मृदुल व्यवहार किया जाता है।किसी को भी कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बैंक प्रमुख द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है।सबसे बड़ी बात यह हैं कि इस तरह से विशाल भंडारे का आयोजन  यहाँ पर  कभी भी नही हुआ। यह नेक कार्य ब्रांच प्रमुख द्वारा किया गया जिससे हम ग्रामवासियों को बहुत खुशी है।

और नया पुराने